गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की जिद पर अड़ा युवक, गार्ड पर तान दी पिस्तौल

गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की जिद पर अड़ा युवक, गार्ड पर तान दी पिस्तौल
X
पीजीआई के गर्ल हॉस्टल में कार सवार युवकों द्वारा जबरन घुुसने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर गार्ड से मारपीट की गई। पुलिस ने दो युुवकों को हिरासत में लिया है।

पीजीआई के गर्ल हॉस्टल में कार सवार युवकों द्वारा जबरन घुुसने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर गार्ड से मारपीट की गई। पुलिस ने दो युुवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड नरेश ने बताया कि वह पीजीआई के गर्ल हॉस्टल में तैनात है। सात मई की रात नौ बजकर 40 मिनट पर क्रूज कार ने में तीन युवक आए। एक ज्यादा शराब के नशे में था।

वह आते ही गालियां देने लगा। वह गार्ड हेमंत से मारपीट करने लगा। उसने धमकी दी कि अभी गाड़ी से पिस्तौल निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेज देगा। इस दौरान उनके साथ महिला सुरक्षाकर्मी नीलम भी थी।

आरोेपित हॉस्टल के अंदर घुसना चाहते थे। पुलिस ने कुुलदीप निवासी चाणक्यपुरी, अरमान निवासी फरमाना पर केस दर्ज किया है। आरोेपितों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags

Next Story