युवक की एक माह बाद होनी थी शादी, इस कारण से कर दी हत्या

युवक की एक माह बाद होनी थी शादी, इस कारण से कर दी हत्या
X
हरियाणा के महम शहर के वार्ड-2 निवासी प्रवीन उर्फ वीशु का शव गली सड़ी हालत में फरमाणा रोड पर स्थित उसी के खेत में मिला है। प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था। 25 वर्षीय प्रवीन 20 मार्च को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। तभी से युवक की तलाश की जा रही थी। एक अप्रैल को सुबह गेहूं के खेत में किसी ने कुत्तों को निकलते देखा। जाकर देखा तो शव को कुत्तों नोच रहे थे। शव काफी गली सड़ी हालत में था।

हरियाणा के महम शहर के वार्ड-2 निवासी प्रवीन उर्फ वीशु का शव गली सड़ी हालत में फरमाणा रोड पर स्थित उसी के खेत में मिला है। प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था। 25 वर्षीय प्रवीन 20 मार्च को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। तभी से युवक की तलाश की जा रही थी। एक अप्रैल को सुबह गेहूं के खेत में किसी ने कुत्तों को निकलते देखा। जाकर देखा तो शव को कुत्तों नोच रहे थे। शव काफी गली सड़ी हालत में था।

परिजनों ने कपड़ों व जेब से मिले पर्स के आधार पर शव की पहचान की। शव से एक हाथ दूर पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने बर्बरता के बाद हत्या को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवीन जाखड़ मौके पर पहुंचे। इसी बीच वार्ड वासियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शव कब्जे में लेने से इंकार करते हुए महम फरमाणा रोड जाम कर दिया। वार्ड वासियों का आरोप था कि गुमशुदगी के बाद पुलिस ने सही से जांच नहीं की।

अन्यथा आरोपित काबू आ सकते थे। इसके साथ ही वार्ड वासियों का कहना था कि अगर पुलिस सही तरीके से जांच करती व आरोपितों तक पहुंच पाती तो युवक की जान बच सकती थी। उनका कहना था कि आरोपित युवक को दो दिन तक इधर उधर घुमाते रहे क्योंकि पुलिस ने लापता युवक के मोबाइल की लोकेशन एक दिन खेड़ी महम तथा उसके बाद बहलबा में मिलने की बात कही थी।

आरोपितों ने परिजनों को फोन पर मारने की धमकी दी तथा जमीन के मामले में समझौता न करने पर तीन लोगों की हत्या करने की बात कही। जब वे इसकी शिकायत लेकर चौकी में गए तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने इसकी सूचना डीएसपी पृथ्वी सिंह को दी। डीएसपी ने अपने स्तर पर वार्डवासियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे।

उसके बाद एसपी राहुल शर्मा मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयत्न किया। इसके अलावा आरोपितों को भी इसी समय गिरफ्तार करने की बात ने जोर पकड़ा। इस पर एसपी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराना बहुत जरूरी है उसके बाद ही पुलिस मामले की गहनता तक पहुंच सकती है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने शव को पुलिस के हवाले किया।

इस दौरान भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। लगभग दो घंटे तक पुलिस शव मिलने का इंतजार करती रही।

एफएसएल ने जुटाए तथ्य

घटना स्थल पर पहुंच कर एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए तथा शव की गहनता से जांच की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया।

इनके खिलाफ दी शिकायत

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चचेरे भाई विनय ने महम शहर में स्थित गिर डेरे के गद्दी नसीन महंत दलेल गिरी, किशनगढ़ के पूर्व सरपंच धर्मसिंह सैनी, रोहतक निवासी राजेंद्र, भिवानी के वकील निरंजन, श्याम लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, राधेश्याम सैनी, राजा राम, चांद सैनी, छोटे लाल सैनी, कालू सैनी, संदीप सैनी के खिलाफ शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने जांच के बाद संदिग्ध भूमिका वाले आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

एक माह बाद होनी थी युवक की शादी

परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय प्रवीन उर्फ वीशु की मंगनी हो चुकी थी। उसकी शादी अगले माह तय की गई थी। इसी बीच वह 20 मार्च को लापता हो गया। लापता होने के अगले दिन मृतक के परिजनों के मोबाइल पर उसके माेबाइल से कॉल आई। जिसमें आरोपितों ने जमीन मामले का समझाेता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक तो उठा लिया अभी तीन और उठाने हैं। नहीं तो जमीन पर समझौता कर लो।

6 एकड़ जमीन पर था विवाद

बताया जा रहा है कि मृतक के दादा के नाम 6 एकड़ जमीन की गिरदावरी नाम थी। लेकिन जमीन का इंतकाल किसी और के नाम था। कब्जा मृतक के परिवार का बताया जा रहा है। इसी बीच कुछ प्रोपर्टी डीलरों ने जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। कब्जे को लेकर विवाद होता रहा। आरोप है कि इसी जमीन के विवाद के कारण हत्या की गई है।


Tags

Next Story