Murder : Rohtak में साइड देने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, साथी घायल

Murder : Rohtak में साइड देने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, साथी घायल
X
रोहतक शहर में दुर्गा भवन के पास साइड देने को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने तेजधार हथियार से चोट मारकर युवक की हत्या कर दी।वहीं हमले एक युवक घायल हो गया है। मृतक की पहचान सोनू निवासी अंबेडकर कॉलोनी हिसार रोड के रूप में हुई है।

रोहतक। लॉकडाउन (Lockdown) होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में दुर्गा भवन (Durga Bhavan) के पास सोमवार को साइड को लेकर हुए विवाद में अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से आटो सवार दो युवकों पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत (Death) हो गई और दूसरा घायल हो गया। सूचना मिलते ही सब्जी मंडी पुलिस थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह और एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई है।

मृतक की पहचान सोनू निवासी अंबेडकर कॉलोनी हिसार रोड के रूप में हुई है। वहीं घायल घीरज को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मतृक के शव काे कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं हत्याकांड की बजह सड़क पर साइड को लेकर विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले हमलावार मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story