हिमाचल प्रदेश में लगी भीषण आग, 33 झुग्गियां जलकर हुई राख

हिमाचल प्रदेश में लगी भीषण आग, 33 झुग्गियां जलकर हुई राख
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शुक्रवार को भीषण आग (Fire) लग गई। आग की चपेट में आने वाली 33 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आग लगने की घटना सामने आई है। ऊना जिले के एक गांव में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लहर इतनी भयावह थी कि 33 झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया। वहीं, झुग्गियों में रखी 8 बकरियां भी जिंदा जल गईं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आग को देखते हुए गांव वालों ने किसी तरह से लहर को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लहर कम नहीं हुआ। वहीं अन्य लोगों ने आग को बेकाबू देखते हुए दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को दी राहत की मदद

घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग की लहर खत्म होने के बाद जांच शुरू हुई। लेकिन अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों के 33 झुग्गियां आग की लहर में राख हो गई। वहीं 8 बकरियां जिंदा जल गईं।

इसके अलावा झुग्गियों के अंदर रखे राशन, अन्य सामान और बच्चों की किताबें सब जल गई। झुग्गियों में आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि हमारी पुलिस टीम घटना के तहत जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे झुग्गियों में से धुआं निकलने लगी।

अचानक देखते ही देखते आग की लहर तेजी से फैलने लगी। जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक 33 झुग्गियों को अपने चपेट में ले चुका था। मजदूरों के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने प्रति झुग्गी को 1000 और बकरियों के जलने पर 40,000 की राहत दी है।

तहसीलदार विजय राय ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित लोगों को राशन और तिरपाल मुहैया कराया है।


Tags

Next Story