हिमाचल प्रदेशः सोलन में गेस्ट हाउस की इमारत ढही, रेस्क्यू किए गए 22 लोग

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे पर रविवार को एक गेस्ट हाउस की इमारत ढह गई। इस इमारत के नीचे कई लोग दब गए हैं। पहले आशंका जताई जा रही थी कि इसमें 35 लोग दब गए हैं। जिनमें अधिकांश सेना के जवान शामिल हैं। ताजा खबर यह है कि इमारत के मलबे के नीचे दबे 22 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं दो लोगों की मौत की भी खबर है।
अपडेट-
हिमाचल प्रदेश के सोलन में कुमारहट्टी-नाहन हाईवे पर चार मंजिला गेस्ट हाउस की बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से 40 लोगों के दबने की आशंका है, इसमें सेना के 30 से 35 जवान भी बताए जा रहे हैं।
Himachal Pradesh: 10 people rescued from the debris of a building in Kumarhatti that collapsed today. Director cum Special Secretary Revenue & Disaster Management DC Rana, says, "total 25 persons were on the spot. It is raining heavily. NDRF team from Panchkula moving"
— ANI (@ANI) July 14, 2019
एएनआई के मुताबिक, कुमारहट्टी में एक इमारत के मलबे से 10 लोग बच गए। सह विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन निदेशक डीसी राणा ने कहा कि कुल 25 व्यक्ति मौके पर थे।
#सोलन में #बडा #हादसा
— Priyanka Network 18 (@negipriyanka59) July 14, 2019
कुमारहट्टी के समीप #ढ़ाबा #धँसने से #दस लोग #घायल... #30लोगों के दबे होने की आशंका...फौजी भी इस भवन में बने रेस्टुरेंट में खा रहे थे खाना... राहत कार्य जारी... pic.twitter.com/ViIjtI3laB
आगे कहा कि भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है। जो मौके पर पहुच गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के निदेशक सह विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि कुमारहट्टी में एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हुई और 22 को रेस्क्यू कर लिया गया है।
Director cum Special Secretary Revenue & Disaster Management, DC Rana: Two people dead & 22 have been rescued after a building collapsed in Kumarhatti, earlier today. #HimachalPradesh https://t.co/gzTlNicxmm
— ANI (@ANI) July 14, 2019
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक इमारत ढह गई है, जिसमें कुछ सैन्यकर्मी भी फंस गए हैं। मैंने राहत कार्यों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जय राम जी से बात की। वह व्यक्तिगत रूप से घटना की निगरानी कर रहे हैं।
BJP working President JP Nadda: A building has collapsed in Solan, Himachal Pradesh in which some army personnel are also trapped. I spoke to the Chief Minister of the State, Jai Ram ji for relief operations. He is personally monitoring the incident. (File pic) pic.twitter.com/zOdoHfxEZM
— ANI (@ANI) July 14, 2019
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ताजा जानकारी के अनुसार 23 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक सेना का जवान भी शामिल है। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है।
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur on the building collapse in Solan : As per latest information, 23 people have been rescued successfully while 2 people died including an Army jawan. All injured were immediately shifted to nearby hospitals. pic.twitter.com/fC0BEAQYwM
— ANI (@ANI) July 14, 2019
उन्होंने बताया कि पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और मेडिकल टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव अभियान चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में बचाव अभियान समाप्त हो जाएगा। उचित जांच की जाएगी।
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur: The NDRF team from Panchkula have reached the spot and medical teams have also reached the spot. Rescue operations is underway. I hope within next few hours rescue operations will conclude. Proper investigation will be done. https://t.co/MjG59lcfQu
— ANI (@ANI) July 14, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS