छात्रवृत्ति घोटाला : ईडी की जांच में दूसरे एंगल पर भी नजर, मनी लांड्रिंग की जांच शुरू

हिमाचल में हुए अबतक के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जांच अलग-अलग पहलुओं पर शुरू कर दी गई है। 250 करोड़ रुपए के इस घोटाले में अब मनी लांड्रिंग की भी जांच शुरू कर दी गई है। ईडी ने निजी कॉलेजो के काले से सफेद करने की आशंका के चलते ये जांच शुरू की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने छात्रवृत्ति घोटाले के जांच मामले प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने सीबीआई को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या ईडी को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाए। सीबीआई के साथ मामले को जल्द सुलझाने के लिए पर्वतन निदेशालय ने अपनी गतिविधियों में तेजी लाई है।
ईडी मामले की जांच की तह तक जाकर ये पता करने में लगा है कि प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों ने यह पैसा कैसे ठिकाने लगाया है। इन संस्थानों के नाम पर लिए गए ऋण को कैसे चुकाया गया। साथ ही इस घोटाले में उनकी मदद कौन कर रहा था।
गौरतलब है कि पिछले साल हिमाचल समेत कई राज्यों में निजी शिक्षण संस्थानों ने एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के हजारों छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर करोड़ो की छात्रवृत्ति हड़प ली। इस बड़े घोटाले को लेकर दिल्ली में भी आवाज उठी और सरकार ने जांच के लिए सीबीआई को लगाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS