हिमाचल प्रदेश में एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हुई

हिमाचल प्रदेश में एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हुई
X
हिमाचल प्रदेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वहीं, कुल कोरोना केस (Corona Cases)का आंकड़ा 76 तक पहुंच गया।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। यह मरीज हमीरपुर के गांव हटली का रहने वाला था। अचानक तबीयत खराब होने के चलते शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया था। वहां पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो गई।

उसे डायबिटीज की भी बीमारी थी। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में हलवाई का काम किया करता था। 6 मई को अपने घर लौटा था और अचानक बीमार पड़ गया। इसके बाद 8 मई को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।

राजस्थान में 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज, जिला जेल में बंद 48 कैदी भी वायरस का शिकार

जहां रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो नए केस सामने आए हैं। दिल्ली से 8 मई को लौटने वाले छात्र पॉजिटिव पाया। यह जिला कांगड़ा नूरपुर उपमंडल के फतेहपुर का रहने वाला है।

वहीं, ऊना के हरोली का एक युवक भी पॉजिटिव आया है, जो मोहाली से लौटा था। इससे मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 76 पर पहुंच गई है। इसमें से 35 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 909 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से 121 निगेटिव पाई गई। बाकी 788 की रिपोर्ट पेंडिंग हैं।


Tags

Next Story