शिमला में लगी भीषण आग, 12 मकान खाक और एक शख्स जिंदा जला

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले में भीषण आग लग गई। इसके चलते एक व्यक्ति जिंदा जल (Burnt Alive) गए और उनकी मौत हो गई। वहीं आग की लहर में दो मंदिर और करीब 12 घर जलकर राख हो गए। यह घटना शिमला जिला के तहत रोहड़ू के चिड़गांव की है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर, मौके पर जिला प्रशासन अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ढूंगियाणी गांव में अचानक धुआं निकलने लगा।
जब तक धुएं का कारण पता चलता, तब तक आग की लहर तेजी से फैल चुका था। इसका कारण है कि इस गांव में करीब 24 मकान लकड़ी के बने हुए हैं। इसके चलते आग तेजी से फैलना शुरू कर दिया था। गांव वालों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सूखी लकड़ी के चलते आग शांत होने के बजाय और तेजी से धधक रही थी।
इस हादसे में करीब 12 मकान तबाह हो गए। वहीं एक व्यक्ति जिंदा जल गए। एसडीएम बीआर शर्मा समेत जिला प्रशासन अधिकारी मौके पर हैं। घटना को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पता चल पाया कि घरों में आग कैसे लगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS