उपराज्यपाल जी सी मूर्मू के सलाहकार की पत्नी और बेटे कोरोना का शिकार

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) जी सी मूर्मू के एक सलाहकार की पत्नी और बेटे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। जिला प्रशासन ने बताया कि सलाहकार की पत्नी और बेटे दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद दोनों को रियासी जिले के विशेष सुविधा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सलाहकार के पत्नी और बेटे कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटे थे। ये दोनों किसी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
इसके बाद दोनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जहां रविवार रात को जारी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। सलाहकार के भी सैपंल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
इसके बाद सभी का सैंपल लेकर क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS