जम्मू कश्मीर में मिले 20 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 427 हुई

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से कश्मीर में 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं जम्मू संभाग में एक नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 427 हो गई है।
कुल कोरोना केस (Coronavirus) में सबसे ज्यादा कश्मीर में 370 केस है, जबकि जम्मू संभाग (Jammu Division) में 57 केस पाए गए हैं। इससे पहले कश्मीर संभाग में बुधवार को 27 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से शोपिया में 14, बांदीपोरा में 7, कुपवाड़ा में 4, बारामुला और अनंतनाग से एक-एक मामले पाए गए हैं।
बता दें कि 27 संक्रमित मामलों में शोपियां जिले के 14 मामले एक ही गांव हिरपुरा में पाए गए हैं। शोपियां में कुल 46 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से 44 एक्टिव केस हैं, जबकि दो मरीज ठीक हो चुके हैं। 44 पॉजिटिव केस में से 34 हिरपुरा गांव के हैं।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. समीर मट्टू ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुंड जहांगीर गांव में एक ही परिवार के 11 लोग पहले से संक्रमित हुए थे। इनके संपर्क में आने से ही गांव के अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं। एक हफ्ते बाद कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS