जम्मू कश्मीर: द्रास में आर्मी चीफ की पाक को बड़ी चेतावनी

25 जुलाई को पूरे देश में करगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के द्रास पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को भारी लहजे में कड़ी चेतावनी दी है।
एएनआई के मुताबिक, आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि इस तरह की हिम्मत कभी आगे नहीं होगी। साल 1999 में पाकिस्तानी सेना द्वारा कारगिल युद्ध एक दुस्साहस था।
#WATCH Drass, J&K: Army Chief General Bipin Rawat says, "I am quite sure the adversary will never attempt this again. This (Kargil War) was a big misadventure by Pakistan Army in 1999...My warning to Pakistan is do not ever attempt such a misadventure anytime in future." pic.twitter.com/PEUnXzCvzX
— ANI (@ANI) July 25, 2019
आगे कहा कि पाकिस्तान को मेरी चेतावनी भविष्य में कभी भी इस तरह के दुस्साहस का प्रयास नहीं करेगा। इससे पहले भी आर्मी चीफ ने समय समय पर पाकिस्तान को चेतावनी दी हैं। आकंवाद का मुद्दा हो या फिर घुसपैठ उन्होंने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को धमकियां दी है।
Army Chief General Bipin Rawat: Our intelligence agencies had given ample proof of what had happened in Pulwama and that is all I would like to say. https://t.co/nFa0niCz0Y
— ANI (@ANI) July 25, 2019
पाकिस्तान के पीएम के बयान पर बिपिन रावत ने कहा कि हम सच्चाई से वाकिफ हैं। इसलिए हमें किसी भी बयान से पीछे नहीं हटना है। सत्य हमें और हमारी स्थापना के लिए जाना जाता है। इमरान ने पुलवामा आतंकी हमले को स्थानीय आतंकवादियों द्वारा बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS