नौशेरा सेक्टर ने पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी, जानें धारा 370 हटने के बाद कब-कब हुआ सीजफायर

नौशेरा सेक्टर ने पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी, जानें धारा 370 हटने के बाद कब-कब हुआ सीजफायर
X
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन की खबरे सामने आ रही है। अब नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी है।

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन की खबरे सामने आ रही है। अब नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी है।

नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। गोलीबारी में गोरखा राइफल्स का एक जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रही है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जिसके बाद वो आए दिन सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। सीमा पर मोर्टार बम भी दागे गए हैं। दो दिन पहले ही धारा 370 हटने के बाद लगी पाबंदियों 15 दिन बाद सीजफायर के उल्लंघन की खबर सामने आई।

370 हटने के बाद पाकिस्तान तोड़ा सीजफायर का उल्लंघन

370 हटने के बाद से अब तक सिर्फ दो बार सीजफायर के उल्लंघन की खबरे आ रही हैं। लेकिन अनुच्छेद हटने के तुरंत बाद 5 दिन में ही 2 बाद सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है। बीते दिनों राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया।


कश्मीर में पहली मुठभेड़

वहीं दूसरी तरफ धारा 370 हटने के बाद 15 दिन बाद कश्मीर में मुठभेड़ की पहली खबर आई। बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story