Dhara 370 : धारा 370 पर बोले फारूक अब्दुल्ला, यह वह भारत नहीं जिस पर मुझे विश्वास है

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब मेरा राज्य जलाया जा रहा हो, तब मैं अपने घर के अंदर क्यों रहूंगा? यह वह भारत नहीं है जिस पर मुझे विश्वास है।
Farooq Abdullah, National Conference in Srinagar: Why would I stay inside my house on my own will when my state is being burnt, when my people are being executed in jails? This is not the India I believe in. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cUD4rgTaer
— ANI (@ANI) August 6, 2019
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला भावुक होते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय संसद में झूठ बोल रहा है कि मैं हाउस-अरेस्ट नहीं हूं कि मैं अपनी मर्जी से घर के अंदर रह रहा हूं।
#WATCH: National Conference leader & J&K Former CM Farooq Abdullah: Home Ministry is lying in the Parliament that I'm not house-arrested, that I am staying inside my house at my own will. #Article370 pic.twitter.com/OXzHjEmTnx
— ANI (@ANI) August 6, 2019
उन्होने कहा आगे कहा कि जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर होंगे, हम लड़ेंगे, हम कोर्ट जाएंगे। हम बंदूक चलाने वाले, ग्रेनेड फेंकने वाले, पत्थर फेंकने वाले नहीं हैं, हम शांतिपूर्ण संकल्पों में विश्वास करते हैं। वे हमारी हत्या करना चाहते हैं। मेरा बेटा (उमर अब्दुल्ला) जेल में है।
Farooq Abdullah: As soon as the gate will open & our people will be out, we will fight, we'll go to the court. We're not gun-runners, grenade-throwers, stone-throwers, we believe in peaceful resolutions. They want to murder us. My son (Omar Abdullah) is in jail https://t.co/Dxz4MGGOiX
— ANI (@ANI) August 6, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जी घर में हैं, उन्हें हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है, उन्हें हिरासत में भी नहीं लिया गया है। उनका स्वास्थ्य अच्छा है, मौज-मस्ती में हैं, उनको नहीं आना है तो कनपट्टी पर बंदूक रखकर उन्हें बाहर नहीं ला सकते हम।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS