J&K: कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में लोअरमुंडा में एक गश्ती दल पर गोलीबारी की।
Encounter has started at Lowermunda area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police#JammuAndKashmir pic.twitter.com/KmEUgTpRzL
— ANI (@ANI) April 27, 2020
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें तीन आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। इलाके को पूरी तरह से बंद करने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। तीनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। लेकिन अभी कर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये आतंकी किस आतंकी संगठन से जुड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS