J&K: कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

J&K: कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में लोअरमुंडा में एक गश्ती दल पर गोलीबारी की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में लोअरमुंडा में एक गश्ती दल पर गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें तीन आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। इलाके को पूरी तरह से बंद करने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। तीनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। लेकिन अभी कर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये आतंकी किस आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

Tags

Next Story