शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू- कशमीर शोपियां जिले के खाजपुरा रेबन इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गया। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी के छिपे होने की सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से अब तक फायरिंग जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की ओर से फायरिंग के बाद आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस को सोमवार सुबह खाजपुरा रेबन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
Jammu & Kashmir: Two terrorists have been killed in the encounter between security forces and terrorists in Khajpura Reban area of Shopian District today. (Deferred visuals) pic.twitter.com/XRl6ZpKs63
— ANI (@ANI) March 9, 2020
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया । इस दौरान, जब सुरक्षा बल गाँव में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
दूसरी ओर, सूत्रों ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में रविवार रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS