फारूक अब्दुल्ला बोलेः अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 को नहीं हटाना चाहिए, यह हमारी नींव...

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद-370 को नहीं हटाया जाना चाहिए। यह हमारी नींव बनाता है। इसे हटाने की कोई जरूरत नहीं है। हम हिंदुस्तानी हैं लेकिन वे (अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद-370) हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।
Farooq Abdullah, National Conference: Article 35A & Article 370 should not be removed. It forms our foundation. There is no need to remove it. We are Hindustani but they (Article 35A & Article 370) are important for us. pic.twitter.com/rh9CrMTLhx
— ANI (@ANI) July 29, 2019
इससे पहले रविवार को फारूक अब्दुल्ला ने 10,000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घाटी में भेजने को लेकर सवाल उठाए। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख सुरक्षाबलों को भेजकर डर का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में तुरंत विधानसभा चुनाव होने चाहिए।
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता ने कहा कि राज्य में इस समय शांति का माहौल है। सुरक्षाबलों को यहां भेजने से शक पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच डर क्यों पैदा किया जा रहा है। यदि यह लोग अनुच्छेद 35-ए हटाते हैं तो उन्हें संविधान की हर धारा को हटाना पड़ेगा। उन्हें वापस 1947 में जाना पड़ेगा। राजनीतिक दल राज्य में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS