जम्मू-कश्मीरः पिता ने बार-बार किया रेप, तंग आकर बेटी ने की आत्महत्या

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहा एक लड़की ने एक लड़की ने अपने पिता द्वारा कथित रूप से बार-बार रेप किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बहन के मुताबिक, उसका पिता उसके साथ सालों से बलात्कार कर रहा था। लेकिन वह मारे जाने के डर से इसे किसी से कहने में असमर्थ थी।
Jammu and Kashmir: Girl allegedly committed suicide in Aragam village of Bandipora after being allegedly raped by her father. Accused arrested. Case registered today under relevant sections of law. Further investigation underway.
— ANI (@ANI) April 13, 2019
पुलिस के मुताबिक, जहर खाने के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बांदीपोरा के एसएसपी राहुल मलिक ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कल ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, तथ्य जल्दी ही सामने आएंगे।
पीड़िता की बहन के मुताबिक उसका चाचा भी उसकी बेटी के साथ बलात्कार करता था। उसने कहा, 'जब मेरे पिता को मेरे चाचा के बारे में पता चला तो उन्होंने मेरी बहन के साथ भी ऐसा करना शुरू कर दिया। वो उनके सामने गिड़गिड़ाई, लेकिन वह उसे जान से मारने की धमकी देते थे।'
Heinous act of rape by a father in district Bandipora, sister of victimised girl talks about shameful act. pic.twitter.com/YdjBtaylg3
— Syed Naveed Andrabi (@NaveedAndrabi) April 13, 2019
लड़की ने अपने पिता पर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और जब उसने यह बात अपने दादा को बताने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे इस मामले को सुलझाने के लिए कहा। उसने कहा, 'मैंने अपने दादाजी को बताया लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि इसे किसी के सामने प्रकट न करें क्योंकि यह परिवार के लिए अपमानजनक होगा।'
इस मामले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''अगर कोई लड़की अपने ही पिता पर भरोसा नहीं कर सकती तो कौन करेगा?''
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS