सेना-पुलिस की वजह से नहीं, कश्मीरियों के समर्थन से होती है अमरनाथ यात्राः सत्यपाल मलिक

सेना-पुलिस की वजह से नहीं, कश्मीरियों के समर्थन से होती है अमरनाथ यात्राः सत्यपाल मलिक
X
पवित्र अमरनाथ यात्रा कल से शुरु होने जा रही है। इसके लिए सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए साठ हजार से अधिक जवान तैनात होंगे। वहीं इस यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए हम सभी सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन यह यात्रा सेना या पुलिस के द्वारा संचालित नहीं की जाती है।

पवित्र अमरनाथ यात्रा कल से शुरु होने जा रही है। इसके लिए सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए साठ हजार से अधिक जवान तैनात होंगे। वहीं इस यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए हम सभी सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन यह यात्रा सेना या पुलिस के द्वारा संचालित नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा कि कई सालों से यह यात्रा कश्मीर के लोगों के द्वारा संचालित हो रही है, खासकर हमारे मुस्लिम भाईयों के द्वारा, यह सिर्फ उनके समर्थन से संचालित हो रही है बहरहाल इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इस यात्रा के बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। यह यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी।

बता दें कि आज अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो चुका है। जो सोमवार को पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा। जम्मू यात्री निवास से राज्यपाल के सलाहकार के के शर्मा ने जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story