राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- J&K में सबकुछ सामान्य, निहित स्वार्थों के लिए अनावश्यक डर पैदा कर रहे राजनीतिक दल

राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- J&K में सबकुछ सामान्य, निहित स्वार्थों के लिए अनावश्यक डर पैदा कर रहे राजनीतिक दल
X
कश्मीर में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि यहां सबकुछ सामान्य है। केवल अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अगर आप लाल चौक पर जाते हैं तो यहां आते ही विस्फोट हो जाता है। निहित स्वार्थों को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक भय पैदा किया जा रहा है।

कश्मीर में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि यहां सबकुछ सामान्य है। केवल अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अगर आप लाल चौक पर जाते हैं तो यहां आते ही विस्फोट हो जाता है। निहित स्वार्थों को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक भय पैदा किया जा रहा है।


नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं से मुलाकात को लेकर मलिक ने कहा कि वे संतुष्ट हो गए हैं। उन्होंने मुझसे जो कुछ भी उम्मीद की थी, मैने किया। जहां तक मुझे पता है कि यहां कुछ नहीं होने वाला है। मैं कल के बारे में नहीं जानता। वह मेरे हाथ में नहीं है लेकिन अभी तक चिंता की कोई बात नहीं है।



उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखना हमारी जिम्मेदारी है। यहां लाइन पार करने के लिए बहुत सारे आतंकवादी लाइन में बैठ हैं और उनमें से ज्यादातर आत्मघाती हमलावर हैं। अगर कुछ होता है तो पूरे में इसका असर होगा।



राज्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फैल रही अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा कि मैने दिल्ली में सभी से बात की है और किसी ने भी मुझे कोई संकेत नहीं दिया है कि हम ऐसा करेंगे। किसी का कहना है कि परिसिमन होगा, कोई कहता है अनुच्छे 35-ए, 370...प्रधानमंत्री या गृहमंत्री किसी ने भी मेरे साथ इन बातों पर चर्चा नहीं की।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story