राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- J&K में सबकुछ सामान्य, निहित स्वार्थों के लिए अनावश्यक डर पैदा कर रहे राजनीतिक दल

कश्मीर में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि यहां सबकुछ सामान्य है। केवल अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अगर आप लाल चौक पर जाते हैं तो यहां आते ही विस्फोट हो जाता है। निहित स्वार्थों को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक भय पैदा किया जा रहा है।
J&K Guv SP Malik on situation in J&K: It's normal. Only rumour mongering is going on. It's a very routine thing here. If you sneeze at Lal Chowk, it becomes an explosion when it comes here. Unnecessary panic is being created by vested interests, specially some political parties. pic.twitter.com/0Q5DbapMeb
— ANI (@ANI) August 3, 2019
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं से मुलाकात को लेकर मलिक ने कहा कि वे संतुष्ट हो गए हैं। उन्होंने मुझसे जो कुछ भी उम्मीद की थी, मैने किया। जहां तक मुझे पता है कि यहां कुछ नहीं होने वाला है। मैं कल के बारे में नहीं जानता। वह मेरे हाथ में नहीं है लेकिन अभी तक चिंता की कोई बात नहीं है।
J&K Guv on meeting with Omar Abdullah&others: They've gone satisfied. Whatever they expected from me I did. As far as I know, there's no inclination that something's going to happen here. I don't know about tomorrow. That's not in my hands. But till today there's nothing to worry pic.twitter.com/szcLLPy5hr
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखना हमारी जिम्मेदारी है। यहां लाइन पार करने के लिए बहुत सारे आतंकवादी लाइन में बैठ हैं और उनमें से ज्यादातर आत्मघाती हमलावर हैं। अगर कुछ होता है तो पूरे में इसका असर होगा।
J&K Guv on security advisory: It's our responsibility to see safety of pilgrims & tourists. Lot of terrorists are sitting across the Line to cross here & most of them are suicide bombers. If something happens, that will have repercussions all over country. We wanted to avoid that pic.twitter.com/lV8xF4zGka
— ANI (@ANI) August 3, 2019
राज्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फैल रही अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा कि मैने दिल्ली में सभी से बात की है और किसी ने भी मुझे कोई संकेत नहीं दिया है कि हम ऐसा करेंगे। किसी का कहना है कि परिसिमन होगा, कोई कहता है अनुच्छे 35-ए, 370...प्रधानमंत्री या गृहमंत्री किसी ने भी मेरे साथ इन बातों पर चर्चा नहीं की।
#WATCH J&K Guv on rumours regarding situation in J&K:..I've talked to everybody in Delhi&nobody has given me any hint that we'll do this or that. Somebody's saying there'll be trifurcation,somebody says Article 35 A, 370...Nobody has discussed these things with me either PM or HM pic.twitter.com/RKmb7ahfLE
— ANI (@ANI) August 3, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS