जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, 4 महीने के अंदर 61 सुरक्षाकर्मियों शहीद

जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट, 4 महीने के अंदर 61 सुरक्षाकर्मियों शहीद
X
गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले और घटनाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बीते चार माह के अंदर जम्मू-कश्मीर कैसे हालात रहे।

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले और घटनाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बीते चार माह के अंदर जम्मू-कश्मीर कैसे हालात रहे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मियों और 11 असैनिक नागरिकों की जान चली गयी और 142 लोग घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है।

उन्होंने बताया है कि घायलों में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक हैं। इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है।

उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं बीते दो दिनों से जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story