Video: हाजीपुर सेक्टर में सीजफायर के दौरान सेना ने दो पाक रेंजर्स को मार गिराया, सफेद झंडा देखाकर ले गए शव

Video: हाजीपुर सेक्टर में सीजफायर के दौरान सेना ने दो पाक रेंजर्स को मार गिराया, सफेद झंडा देखाकर ले गए शव
X
जम्मू कश्मीर में भारत पाक सीमा पर राजौरी, पुंछ और बालाकोट में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सीजफायर के दौरान हाजीपुर सेक्टर में भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी रेजर्स को मार गियारा है।

भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 में बदलाव के बाद से बौखलाया हुआ पाकिस्तान किसी न किसी तरह भारत को परेशान करने की कोशिशों में लगा हुआ है। जम्मू कश्मीर में भारत पाक सीमा पर राजौरी, पुंछ और बालाकोट में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सीजफायर के दौरान हाजीपुर सेक्टर में भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी रेजर्स को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सेना के युद्धविराम का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने 10 और 11 सितंबर को मुंहतोड़ जवाब दिया। उल्लंघन करने के दौरान जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मार दिए गए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने सफेद झंडा दिखाकर भारत से शांति की अपील की। पाकिस्तान के शांति अपील करने पर भारत ने जवाबी कार्रवाई को रोका। इसके बाद पाकिस्तान के सैनिक अपने साथियों के शव वापस ले गए।

भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सिपाही मारे थे। जिनमें से एक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला गुलाम रसूल था। बहुत प्रयासों के बाद भी पाकिस्तानी सेना मारे गए सिपाहियों का शव वापस नहीं ले जा सकी। लेकिन 13 सितंबर को सफेद झंड़ा दिखाकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पार करके शव लेने आ गए। जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका सम्मान करके हुए उन्हें शव वापस ले जाने की अनुमति दे दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story