जम्मू कश्मीर : पुंछ में LoC के पास पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान दे रहे मुहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर : पुंछ में LoC के पास पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान दे रहे मुहतोड़ जवाब
X
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। पाकिस्तान की तरफ से पुंछ जिले में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। भारतीय सेना पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को पुंछ जिले में एलओसी पर चौकी और गांव को निशाना बना गया है। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई। गोलीबारी में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को भी रात साढ़े 8 बजे के आसपास पुंछ जिले के देवगार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से मोटर दागे गए। जिसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लॉक डाउन के दौरान सीमा पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। तो वहीं खबर है कि इस सीजफायर के जरिए पाकिस्तान भारत में घुसपैठियों को भेजने की ताक में है।

Tags

Next Story