J&K: पाकिस्तान नहीं सुधरने को तैयार, कुपवाड़ा में गोलाबारी से तीन नागरिकों की मौत

J&K: पाकिस्तान नहीं सुधरने को तैयार, कुपवाड़ा में गोलाबारी से तीन नागरिकों की मौत
X
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में आज पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में आज पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है। इस फायरिंग में 3 तीन नागरिकों की मौत हो गई। इधर, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा में मारे गए लोगों की पहचान 8 वर्षीय जिशा, 17 वर्षीय जावीद अहमद और शमीमा बेगम के रूप में हुई है।

पुंछ में पाकिस्तानी सेना में की गोलीबारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पास गोलाबारी की और मोर्टार दागे। इधर, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई।

उधर, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। जबकि गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।

Tags

Next Story