J&K: पाकिस्तान नहीं सुधरने को तैयार, कुपवाड़ा में गोलाबारी से तीन नागरिकों की मौत

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में आज पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है। इस फायरिंग में 3 तीन नागरिकों की मौत हो गई। इधर, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा में मारे गए लोगों की पहचान 8 वर्षीय जिशा, 17 वर्षीय जावीद अहमद और शमीमा बेगम के रूप में हुई है।
Jammu & Kashmir: 3 civilians were killed in shelling by Pakistan in Rangwar area of Kupwara district, earlier today pic.twitter.com/tFierwY99Z
— ANI (@ANI) April 12, 2020
पुंछ में पाकिस्तानी सेना में की गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पास गोलाबारी की और मोर्टार दागे। इधर, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई।
उधर, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। जबकि गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS