जम्मू कश्मीर : पंपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू कश्मीर : पंपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
X
जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मार गिराया है।

जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की तरफ से हमले किए जा रहे हैं। वहीं बुधवार सुबह कश्मीर के पुलवामा जिले में दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पंपोर जिले में हुई है। जहां पर सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पंपोर जिले में सुरक्षाबलों को तीन आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों तरफ से फायरिंग की गई है। फायरिंग के दौरान एक आतंकवादी मार गिराया है।

फिलहाल, सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी भी तीन आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।

वहीं अवंतीपोरा स्थित शरशाली खुरे इलाके में आतंकवादी छुपे होने पर पुलिस और सुरक्षाबल 5 मई देर रात पहुंचे। पूरे इलाके को घेरने के बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें एक आतंककवादी मार गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों को अभी भी दो आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है।

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि हिज्बुल कमांडर तीन आतंकवादियों के साथ इन इलाकों में छुपा हुआ है। उसके बाद सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story