पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत खत्म, 7 महीने बाद होंगे रिहा

जम्मू- कशमीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत को खत्म करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी किया है। हालांकि इससे पहले उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को भी रिहा किया गया था।
Detention of National Conference leader Omar Abdullah under Public Safety Act (PSA) has been revoked pic.twitter.com/4jiI2Plndm
— ANI (@ANI) March 24, 2020
आपको बता दें कि 5 अगस्त को उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के तहत लोगों को अपने ट्वट के जरिए भड़काने का काम किया था। उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी लगाया गया था।
जिसके बाद उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके तहत सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अगले सप्ताह तक यह बताने को कहा था कि उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा रहा है या नहीं? अदालत ने यह भी कहा कि यदि आप उमर अब्दुल्ला को रिहा कर रहे हैं, तो उसे जल्द रिहा करें या फिर हम हिरासत के खिलाफ उनकी बहन की याचिका पर सुनवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS