जम्मू कश्मीर : शोपियां सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के दारू में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed during encounter between troops & terrorists in Dairoo of Shopian District. The operation is in progress. https://t.co/JGKDaFetcf
— ANI (@ANI) April 17, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के शोपियां के दायरों की गांव इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी सेना के द्वारा मार गिराया है।
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस, सुरक्षा बल और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर दिया। जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग की और इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने भी पलटवार किया। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभी भी आतंकवादियों के इलाके में छुपे होने की जानकारी है। बता दें कि आतंकवादियों के अभी भी 2 से 3 छुपे होने की खबर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS