जम्मू-कश्मीर के वाथूर गाँव में चिकित्सा कर्मियों को घर के अंदर बनाया बंधक

जम्मू और कश्मीर : जम्मू और कश्मीर स्थित बडगाम जिले के वाथूर गांव शेखपोरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की जाँच के लिए पहुँची। मेडिकल टीम को स्थानीय लोगों ने घर के अंदर बंधक बना लिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव किया है। जिसमें तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आयी हैं। जबकि कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मेडिकल कर्मियों को निकाला है। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाये रखने की अपील की है।वहीं पत्थरबाजों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS