जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
X
पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर इलाके में लगभग 1:40 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

पूरी दुनिया एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, तो वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर इलाके में सीजफायर तोड़ा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर इलाके में लगभग 1:40 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना पाकिस्तानी सेने की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। खबर लिखे जानें तक दोनों ओर से इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शनिवार को भी किया सीजफायर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में लाइन आफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलीबारी की की थी। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया था। हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

Tags

Next Story