J&K : राजनीतिक दलों से सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

J&K : राजनीतिक दलों से सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें
X
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक की बीती देर रात महबूबा मुफ्ती, शाह फैसल, सज्जाद लोन और इमरान अंसारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकत हुई।

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक की बीती देर रात महबूबा मुफ्ती, शाह फैसल, सज्जाद लोन और इमरान अंसारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकत हुई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार दिन में घाटी के घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल से मिलने की मांग की थी।

इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि असली सुरक्षा उपाय उन मुद्दों के साथ मिलाए जा रहे हैं जिनके साथ इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं से अनुरोध किया है शांत रहें अफवाहों पर विश्वास न करें, जो चारों ओर प्रसारित हो रहे हैं।

खबरों के मुताबिक राज्य के गवर्नर राज्यपाल मलिक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के पास अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमलों के संबंध में गंभीर और विश्वसनीय जानकारी हैं। इस संदर्भ में सरकार ने परामर्श जारी कर यात्रियों और पर्यटकों से लौटने के लिए कहा गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story