जम्मू-कश्मीरः साल 2019 में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 103 आतंकी, पाक की ओर से 1170 बार हुआ सीजफायर का उल्लंघन

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 103 आतंकियों को ढेर किया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक बीते साल (2018) में 254 आतंकियों को मार गिराया गया था। जबकि इस साल 2019 में छह जून तक पाकिस्तान की ओर से 1170 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि साल 2018 में 1629 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
Defence Sources: In 2019, the security forces have eliminated 103 terrorists in Jammu and Kashmir. Last year, 254 terrorists were killed eliminated; Ceasefire violations by Pakistan in the year 2019 (till 6 June) are 1170 while in 2018, Pakistan violated ceasefire 1629 times. pic.twitter.com/GwfDG1mcNQ
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इस साल मारे गए 103 आतंकियों में से 23 विदेशी और 78 स्थानीय आतंकी शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या शोपियां से हैं जहां 16 स्थानीय आतंकियों समेत 25 आतंकी मारे गए। जबकि पुलवामा में 15, अवंतीपुरा में 14 और कुलगाम में 12 आतंकी मारे गए।
सुरक्षाबलों ने इस साल घाटी में जिन आतंकियों का सफाया किया है उनमें अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह अंसार गजवात-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा को भी मार गिराया गया। जाकिर मूसा की कुछ तस्वीरें आतंकी बुरहान वानी के साथ भी सामने आईं थीं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों की सफाई के लिए सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस की मदद से चलाया ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया। अब यह अभियान पूरी तरह से सफल होता दिखाई दे रहा है। बीते 2 साल में अब तक 357 आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS