J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी, सेना के मेजर घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आए दिन गोलीबारी कर रहे हैं। शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मंगलवार देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। फायरिंग में सेना के एक मेजर भी घायल हो गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान आज मुठभेड़ स्थल पर तीसरे आतंकी के शव की तलाश कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबल भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। लेकिन इस फायरिंग में 55 आरआर के मेजर घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE 1 more unidentified terrorist killed in Shopian encounter. Operation still going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) April 29, 2020
Total 3 terrorists neutralised so far. https://t.co/TXSmgO6qYm
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके के मेल्होरा गांव में सुरक्षाबलों को कई आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दो आतंकियों के शव वरामद कियए जा चुके हैं। जबकि तीसरे आतंकी के शव की तलाश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS