J&K: अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की, जवानों ने इलाके को घेरा

J&K: अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की, जवानों ने इलाके को घेरा
X
jविवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें सेना के जवानों ने तीन आतंकियों की मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर ओपन फायरिंग की है। सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।

सेना ने मार गिराए तीन आतंकी

बता दें कि रविवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें सेना के जवानों ने तीन आतंकियों की मार गिराया था। पुलिस बताया था कि सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।

जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जब आतंकियों ने खुद को सुक्षाबलों से घिरता देखा तब उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Tags

Next Story