J&K: राज्यपाल सत्यपाल मलिक और शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से मिले गृहमंत्री अमित शाह

J&K: राज्यपाल सत्यपाल मलिक और शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से मिले गृहमंत्री अमित शाह
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक और गुज्जर और बकरवाल समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक और गुज्जर और बकरवाल समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

शाह ने इससे पहले अनंतनाग के एसएचओ अरशद खान के परिजनों से भी मुलाकात की जो बीते 12 जून को आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी। शाह ने कहा कि देश सुरक्षा के लिए शहदी अरशद खान के बलिदान, वीरता और साहस पर गर्व करता है।

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ बैठक कर राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी मुलाकात की।


जम्मू और कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में सुरक्षा परिदृश्य का आकलन करने के लिए अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। राज्य में सुशासन और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story