झारखंड में सामने आए 4 नए कोरोना केस, हॉटस्पॉट क्षेत्र से जुड़ा मामला

झारखंड (Jharkhand) में रविवार को चार नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें से रांची हिंदपीढ़ी में 2, रांची के बेड़ो में 1 और सिमडेगा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सिमडेगा में पाए गए मरीज तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल था।
मरीज से पूछताछ कर अब तक की पूरी ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) निकाली जा रही है। राज्य में चार नए कोरोना मामलों के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से रांची में 22 मरीज है, जो हिंदपीढ़ी, बरियातू और बेड़ो के रहने वाले हैं।
सबसे ज्यादा कोरोना केस हिंदपीढ़ी में है। इसके चलते हिंदपीढ़ी कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र (Hotspot Area) बन गया है। इसके अलावा बोकारो में 9, हजारीबाग में 2, धनबाद में 2, सिमडेगा में 2, कोडरमा और गिरिडीह में 1-1 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
वहीं अब तक तीन कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने बताया कि सिमडेगा के मरीज को तबलीगी जमात से जुड़ा बताया जा रहा है। यह मरीज चान्हो में आयोजित जमात में शामिल हुआ था। मरीज से पूछताछ कर ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।
वहीं हिंदपीढ़ी के दो और बेड़ो के एक मरीज की भी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 15712 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 2230 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक 507 मरीजों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS