झारखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीज 19, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

झारखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीज 19, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
X
झारखंड (Jharkhand) में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई। इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।

झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को तीन नए कोरोना मरीज पाए गए। इससे कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है। बाकी मरीजों की अलग- अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान झारखंड के गुमला में कुछ ऐसे ही लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल गुमला में जैसे ही बैंक खुली, लोगों की एक साथ भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान देखा गया कि भीड़ में कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं।

इसके अलावा भीड़ में अधिकांश व्यक्ति बिना मास्क लगाए नजर आए। इस लापरवाही को देखते हुए बैंक कर्मचारियों ने लोगों से अपील कर कहा कि आपस में एक-दूसरे थोड़ी बनाकर खड़े हो। लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखा। बता दें कि बैंकों में यह भीड़ प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिले पैसे को निकालने के है।

झारखंड में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 19 हो गई है। इनमें से हिंदपीढ़ी और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीजों में से बोकारो में 8, रांची में 8, हजारीबाग में दो और कोडरमा में 1 मरीज पाए गए हैं।

Tags

Next Story