झारखंड : तेज रफ्तार बस ने ट्रक में मारी टक्कर, मासूम बच्ची समेत दो की मौत

झारखंड : तेज रफ्तार बस ने ट्रक में मारी टक्कर, मासूम बच्ची समेत दो की मौत
X
रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दस साल की मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बुंडू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया।

जहां उनकी इलाज जारी है। साथ ही दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिसमें एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि आंशका जताई जा रही है कि यह शव बस ड्राइवर का है। जबकि मृत बच्ची मानगो टाटा के रहने वाली है। इस हादसे में मृत बच्ची के माता- पिता और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सवारी से भरे बस बिहारशरीफ से टाटा की ओर जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार बस ने रांची-टाटा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बस चालक नियंत्रण खो दिया। जिससे यह हादसा हो गया। हालांकि घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags

Next Story