झारखंड में एक आरपीएफ जवान में कोरोना की पुष्टि, शहरों में फैला वायरस का खौफ

झारखंड में कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के लिए चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है। लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इस बीच, खबर आई कि लॉकडाउन में तैनात एक आरपीएफ जवान (RPF Jawan) में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इसके बाद से शहरों में लोगों के बीच वायरस का खौफ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह जवान जमशेदपुर के घाटशिला में तैनात थे। पॉजिटिव केस आने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। बैरक के आसपास के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
Also Read- Coronavirus: संतकबीरनगर जिले में फटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 19 सदस्य पॉजिटिव पाए गए
साथ ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की है। सूत्रों के अनुसार सभी जवान कारतूस तथा हथियार लाने के लिए दिल्ली गए थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि वहीं से ही संक्रमित होकर आए हैं। सभी जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री ली गई है।
इसके अलावा रेलवे कॉलोनी, स्टेशन परिसर और बैरक को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। वहीं सर्विलांस टीम ने 7 अधिकारी 3 हवलदार समेत 41 जवानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में एक लापरवाही भी सामने आ रही है कि दिल्ली से लौटने के बाद जवानों को खड़गपुर अस्पताल में क्वारैंटाइन करने के बजाय सबको वापस उनके पोस्ट पर भेज दिया गया।
ऐसे में संक्रमण और भी फैल सकता है। हालांकि सभी अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS