लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने महिला को मारी गोली, शराब न देने पर की हत्या

लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने महिला को मारी गोली, शराब न देने पर की हत्या
X
झारखंड के गुमला में लॉकडाउन के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। तीन अपराधियों ने बीती रात को एक महिला को गोली मारी दी।

झारखंड के गुमला में लॉकडाउन के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। तीन अपराधियों ने बीती रात को एक महिला के पास शराब न रहने पर गोली मारी दी। स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज को सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची।

हालात को देखते हुए गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं गांव वालों के पहुंचते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि घटना के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

साथ ही घटना की जांच की जा रही है। यह घटना गुमला सुरसांग थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के सिर पर गोली मारी है। तीन अपराधी मृतक के घर शराब लेने के लिए पहुंचे थे। महिला रात को खाना खाकर सो रही थी। बदमाशों ने उसे उठाया और शराब की मांग की।

जिसमें मृतक ने कहा कि शराब नहीं है। इस बात को सुनते ही अपराधियों ने महिला को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय की पूछताछ और घटना को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले को लेकर हमारी पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्द ही मामला का खुलासा कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story