हेमंत सरकार किसानों के कर्ज करेगी माफ, अल्पकालिक कृषि ऋण योजना के तहत मिलेगा लाभ

हेमंत सरकार किसानों के कर्ज करेगी माफ, अल्पकालिक कृषि ऋण योजना के तहत मिलेगा लाभ
X
झारखंड की हेमंत सरकार अब किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तैयार है। सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 लॉन्च की है।

झारखंड की हेमंत सरकार अब किसानों का कर्ज माफ करेगी। सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा।

झारखंड सरकार ने अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान किया है। पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए दो करोड़ का ही प्रावधान किया था। हेमंत सरकार के इस योजना से, सरकार किसानों के 50,000 ऋणों को माफ करेगी।

हालांकि इस कर्ज के तहत बैंकों के एनपीए में भी गिरावट दर्ज होने की भी संभावना है। झारखंड सरकार अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020 के अंतर्गत किसानो को ऋण देगी। झारखण्ड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना का लाभ केवल झारखण्ड के किसानो को ही मिलेगा।

झारखंड अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना 2020

झारखंड सरकार अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना के तहत किसानों के 50,000 तक के ऋण को माफ करेगी। सरकार ने कहा कि जैसे ही किसानों का कर्ज बैंकों को मिल जाएगा। बैंक फिर से किसानों को नए सिरे से कर्ज देंगे। हालांकि कर्ज के कारण बैंकों के एनपीए में गिरावट दर्ज होने की संभावना बन सकती है। झारखंड सरकार किसानों को धान की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी। इस बजट में झारखंड सरकार सरकार ने किसानो के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

1. झारखण्ड सरकार किसानों का कर्ज उठाएगी, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

2. सरकार ने किसानो के लिए मोबाइल पशु क्लीनिक शुरू करेगी।

3. किसानों के लिए धान उत्पादन एवं बाजार सुलभता नामक नई योजना की शुरुआत

4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नाम बदलकर किसान राहत कोष योजना रखा जाएगा

5. सरकार किसानो के लिए शीत गृह का निर्माण करेगी, जिससे अनाज को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा।

6. किसानों और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह योजना के तहत कृषि यंत्र देगी।

7. किसानों को संचित जल का उपयोग सिंचाई कार्य में करने के लिए पंप सेट, एचडीपीई पाइप के साथ अन्य कृषि यंत्र की सुविधा।


Tags

Next Story