झारखंड कैडर के IPS अधिकारी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में जीते 25 लाख रुपये, शहीदों के नाम किया इनाम

झारखंड कैडर के IPS अधिकारी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख रुपये, शहीदों के नाम किया इनाम
X
झारखंड कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने जिंदादिली की मिसाल कायम की है। दरअसल आईपीएस अधिकारी ने कौन बनेगा करोड़पति शो में पच्चीस लाख रुपये जीते और फिर इस राशि को शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए दान कर दिया।

झारखंड कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने जिंदादिली की मिसाल कायम की है। दरअसल आईपीएस अधिकारी ने कौन बनेगा करोड़पति शो में पच्चीस लाख रुपये जीते और फिर इस राशि को शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए दान कर दिया।



खबरों के मुताबिक 1988 बैच के आईपीएस सत्य नारायण प्रधान अभी एनडीआरएफ के डीजी पद पर तैनात हैं। साल 2016 तक वे झारखंड में एडीजी ऑपरेशन थे। उन्होंने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना अपने आप में रोमांचकारी रहा। उनके कार्यक्रम का प्रसारण सोनी चैनल पर छह सितंबर को नौ बजे होगा।

प्रधान ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए उन्हें निमंत्रण मिला था। उन्होंने केबीसी के महानायक अमिताभ बच्चन के निमंत्रण को डीजी एनडीआरएफ के रूप में केवल इसी शर्त पर स्वीकार किया कि जीती हुई पूरी राशि शहीदों के आश्रितों के खाते में जमा करेंगे। केबीसी के हामी भरने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मुंबई में शो में हिस्सा लिया।



उन्होंने कहा कि शो के दौरान हुई बातचीत और अपने अनुभवों को साझा नहीं कर सकते, क्योंकि शो का प्रसारण होने से पहले इसके लिए मना किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story