श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से धनबाद पहुंचे, मजदूरों ने कहा पहले से ज्यादा पैसे देकर लौटें अपने राज्य

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से धनबाद पहुंचे, मजदूरों ने कहा पहले से ज्यादा पैसे देकर लौटें अपने राज्य
X
केरल में फंसे मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा धनबाद पहुंचाया गया। जहां मजूदरों (laborers) ने बताया कि पहले से ज्यादा टिकट के पैसे देकर अपने राज्य लौटें हैं।

पूरे देश में सोमवार से लॉकडाउन-3.0 शुरू हो गया है। इस बीच कई राज्यों में पहले से ज्यादा छूट दी जा रही है। वहीं अन्य राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को वापस लाने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। लेकिन इस दौरान कई राज्यों से खबर आई है कि मजदूरों से टिकट के पैसे लिए जा रहे हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि हमें हर सुविधा के साथ फ्री में टिकट (Free Ticket) पर अपने राज्य वापस लाया जा रहा है। हालांकि कुछ राज्य सरकारों ने कह भी दिया कि मजदूर (Migrant laborers) लोगों को सिर्फ ट्रेन की सुविधा दी जाएगी, बाकी टिकट का खर्च खुद उठाएंगे।

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अगर केंद्र गरीबों से टिकट का किराया वसूलती है तो कांग्रेस पार्टी उनका किराया भरेगी। इस बीच झारखंड के धनबाद से खबर मिली है कि मजदूरों ने अपने राज्य में लौटने के लिए 860 रुपये देकर टिकट खरीदा, जो पहले से ज्यादा दामों पर वसूली की गई है।

मजूदरों ने हाथ में लिए टिकट को दिखाया है, जिसमें टिकट का दाम 860 रुपये लिखा है। बता दें कि सोमवार को झारखंड के धनबाद समेत 10 जिलों के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन केरल से धनबाद पहुंची। 24 काेच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 2,000 मजदूर लाए गए हैं।

इस ट्रेन में धनबाद, बाेकाराे, गिरिडीह, काेडरमा और संथाल के छह जिलाें के मजदूर शामिल थे। सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद बसों के जरिए उनके जिलों में भेजा गया। सभी मजदूर अपने- अपने क्षेत्र में 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहेंगे।

Tags

Next Story