झारखंड : मेरे जैसे 'शिवभक्तों' को सरकार बाबा के गर्भ गृह में जलार्पण नहीं करने देना चाहती- तेज प्रताप यादव

झारखंड : मेरे जैसे शिवभक्तों को सरकार बाबा के गर्भ गृह में जलार्पण नहीं करने देना चाहती- तेज प्रताप यादव
X
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अपने साथियों के साथ बाबा धाम देवघर कांवर लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव हमेशा की तरह अनोखे अंदाज में शिवभेष में नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर में उन्हें किसी तरह की वीआईपी सुविधा नहीं मिली।

सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अपने साथियों के साथ बाबा धाम देवघर कांवर लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव हमेशा की तरह अनोखे अंदाज में शिवभेष में नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर में उन्हें किसी तरह की वीआईपी सुविधा नहीं मिली।

उन्होंने आम लोगों की तरह ही बाबा के दर्शन व जलार्पण किए। तेज प्रताप को विशेष सुविधा न मिलने पर बौखला गए और मीडिया के सामने अपनी सारी भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। हर तरफ बद इंतजामी का माहौल है, सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह फेल है। कांवरियों के साथ नाइंसाफी की गई है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि हर तरफ गंदगी व कूड़ा कचरा फैला हुआ है। पूजा पाठ के पुराने नियम कानून यानी परंपराओं में भी सरकार ने छेड़छाड़ किया है। इसी कारण से शिवभक्तों को गर्भगृह में जलार्पण का मौका नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है वो नहीं चाहती की मेरे जैसा शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करे। सरकार इसका परिणाम भुगतेगी, तेज प्रताप यादव ने बाबा बैजनाथ से प्रार्थना की कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव जल्द ही जेल से रिहा हों।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story