लोकसभा चुनाव 2019 : मतदाताओं को रिझाने के लिए झारखंड में 'रेल बोगी' को बनाया मतदान केंद्र

झारखंड के हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामगढ़ प्रखण्ड में एक मतदान केंद्र आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। दरअसल यहां पर एक मतदान केन्द्र को ट्रेन के कोचों का लुक दिया गया है। मतदान केन्द्र को देखकर ऐसा लगता है कि यह रेलवे स्टेशन ही है।
Jharkhand: A polling station in Ramgarh, under Hazaribagh Lok Sabha constituency, has been given the looks of coaches of a train. The Parliamentary constituency will undergo voting on 6th May, in the fifth phase of #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/5WHVsS6G9P
— ANI (@ANI) May 4, 2019
रामगढ़ के दुलमी की बीडीओ जया शंखी मुर्मू ने कहा कि इस स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप देने का विचार मतदाताओं में जागरूकता पैदा करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है। लोग बहुत उत्साहित हैं और इस जगह का दौरा कर रहे हैं। जया ने आगे कहा कि मतदान के बाद बच्चे जब वापस पढ़ने आएंगे तब बहुत खुश होंगे। उन्हें यह आकर्षक रुप प्रभावित करेगा।
Jaya Shankhi Murmu, BDO, Dulmi: The idea to give the look of train coaches to this school is to create awareness among voters and increase the voting percentage. People are very excited and are visiting this place. Even children will be happy when they come back." #Jharkhand pic.twitter.com/XyH85VtApA
— ANI (@ANI) May 4, 2019
यहां पांचवे चरण के तहत इस संसदीय क्षेत्र में 6 मई को मतदान होगा। स्थानीय चुनाव कर्मियों के अनुसार मतदाताओं को रिझाने के लिए बूथ कर्मियों ने मतदान केन्द्र के दीवारों को इस तरह से पेंटीग किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS