पत्थलगड़ी विवाद: 7 लोगों की हत्या के बाद एसआईटी जांच के आदेश, सीएम और राज्यपाल पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

पत्थलगड़ी विवाद: 7 लोगों की हत्या के बाद एसआईटी जांच के आदेश, सीएम और राज्यपाल पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
X
पत्थलगड़ी विवाद: पश्चिम सिंहभूम जिले के एक गांव में पत्थलगड़ी विरोध करने पर सात लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिसे देखते हुए सीएम ने इस घटना पर एसआईटी के द्वारा जांच कराने के आदेश दिए गए है।

पत्थलगड़ी विवाद: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्थलगड़ी का विरोध करने वालों की हत्या कर दी गई। ये सभी लोग पत्थलगड़ी का विरोध कर रहे थे। आरोप है कि समर्थकों ने इनकी हत्या की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थलगड़ी का विरोध करने वालों को पहले अगवा किया गया और फिर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसकी लाश बुधवार सुबह को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दी।

वहीं पत्थलगड़ी विवाद को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने एसआईटी के द्वारा जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पीड़ित परिजन से मुलाकात भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगड़ी समर्थक रविवार को गांव वालों के साथ बैठक में विरोधी और समर्थक के बीच जमकर हगांमा शुरू हो गया था और देखते-देखते इस विरोध ने मौत का रूप ले लिया। जहां पत्थलगड़ी समर्थक ने विवाद के समय सात लोगों को जगंल की ओर ले जाकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।

रविवार देर रात तक उनके घर वापस नहीं लौटने पर सोमवार को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों के परिजन गुदड़ी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मंगलवार को पुलिस को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों की शव जंगल में फेंके जाने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Next Story