कोरोना के खौफ से शिक्षक ने लगाई फांसी, पीएम को लिखा तीन पन्ने का सुसाइड नोट

कोरोना के खौफ से शिक्षक ने लगाई फांसी, पीएम को लिखा तीन पन्ने का सुसाइड नोट
X
झारखंड (Jharkhand) में एक शिक्षक ने कोरोना के खौफ से फांसी लगा ली। मृतक ने पीएम को तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी (Suicide) करने का कारण बताया।

झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को एक शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। इससे मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गिरिडीह जिले (Giridih District) के बिरनी थाना क्षेत्र के बैदापहरी गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि युवक का शव संदिग्ध हालत में रस्सी से लटका था।

शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्ने का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। यह सुसाइड नोट अपने परिवार या किसी आमजन को नहीं लिखा था।

पीएम मोदी को संबोधित कर लिखा सुसाइड नोट

बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को संबोधित करते हुए यह सुसाइड नोट लिखा गया था। इसमें लिखा है कि जब तक मुझे अपनी बीमारी का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। मैं कोरोना का शिकार हो चुका था। इसके चलते वह लोगों से दूर रहने लगा। बाहर भी गया तो लोगों से दूर रहा।

केवल खाना खाने के लिए पेड़ के नीचे बैठा था। मैं एक शादी में गया था। शायद वहीं पर किसी से संक्रमित हो गया हो। उसने यह भी लिखा कि जैसे ही बुखार आए और शरीर दर्द करे तुरंत खुद को अलग कर लें, वरना वापसी का कोई रास्ता नहीं है।

मृतक ने प्रशासन से इस संक्रमण की स्थिति में लोगों से मीठा व्यवहार करने का अनुरोध किया है। पुलिस डर दिखाकर लोगों को परेशान न करे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है, तो समाज उसकी मदद करे, न कि उसे अपमानित करे। अन्यथा परिस्थितियां खराब हो जाएंगी।



युवक खुद को कोरोना संक्रमित समझकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में युवक डिप्रेशन में होने का लग रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी दिनों से सरकारी नौकरी के लिए परेशान चल रहा था। वहीं परिजनों ने बताया कि युवक को कुछ साल पहले ही टीबी हुआ था।

हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो चुका था। लेकिन कुछ दिनों से अचानक उसे सांस लेने में परेशानी और खांसी हो रही थी। जिसे वह कोरोना समझ कर मन में खौफ हो गया होगा और आत्महत्या कर लिया। मामले को देखते हुए यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

गिरिडीह उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि बिरनी बीडीओ और थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच की है। इसमें युवक डिप्रेशन में था। इसके चलते उसने आत्महत्या किया है। वहीं सुसाइड नोट में युवक खुद को कोरोना संक्रमित बताया है। इसके कारण प्रशासन ने पूरे परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग कराई गई है। फिलहाल सभी स्वस्थ पाए गए हैं।

Tags

Next Story