कोरोना वायरसः झारखंड में कुल आंकड़ा पहुंचा 42, इन जिलों में है प्रभाव

झारखंड (Jharkhand) भी दूसरे राज्यों की तरह कोरोना (Corona Virus) रफ्तार में प्रवेश करता नजर आ रहा है। रविवार तक सात नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें से रांची के हिंदपीढ़ी में 5, रांची के बेड़ो में 1 और सिमडेगा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि सिमडेगा के मरीज को तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़ा बताया जा रहा है। यह मरीज चान्हो में आयोजित जमात में शामिल हुआ था। मरीज से पूछताछ कर ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। सात नए मरीजों से अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है।
इसके अलावा हिंदपीढ़ी (Hindpiri) के पांच और बेड़ो के एक मरीज से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा इन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाकर क्वारैंटाइन (Quarantine) किया जाएगा।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में से रांची में 25 मरीज पाए गए हैं, जो हिंदपीढ़ी, बरियातू और बेड़ो के रहने वाले हैं। इसके अलावा बोकारो में 9, हजारीबाग में 2, धनबाद में 2, सिमडेगा में 2, कोडरमा और गिरिडीह में एक-एक मरीज पाए गए हैं। वहीं अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS