CG News : घर से निकली युवती का अपहरण, छोड़ने के लिए कैसे मांगे 15 लाख कैश, सुनिए काल रिकार्डिंग

CG News : घर से निकली युवती का अपहरण, छोड़ने के लिए कैसे मांगे 15 लाख कैश, सुनिए काल रिकार्डिंग
X
इस पूरे मामले में माता और पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने संतोषी बाई के अपहरण के मामले में जांच शुरु कर दी है। पहले पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र(Bango police station area) के ग्राम चूलभट्टी में एक युवती का अपहरण कर लिया गया है और परिजनों से 15 लाख रूपये की मांग की गयी है। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।

इस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने संतोषी बाई के अपहरण के मामले में जांच शुरु कर दी है। पहले पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। संतोषी बाई 28 सितंबर को अपने घर से निकली फिर वापस नहीं लौटी। इस पुरे मामले में पुलिस ने कहा कि, युवती की किडनैपिंग का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

मामले की जांच जारी है-एएसपी

पुरे मामले को लेकर एएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि, युवती किडनैपिंग केस में मामला बांगो थाना में दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती और आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है जल्द से जल्द हम आरोपियों तक पहुंचकर युवती को सकुशल वापिस लेकर आएंगे। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story