अचानक जेल पहुंचे चीफ जस्टिस : जेल, पुलिस और प्रशासन में हड़कंप... निरीक्षण के लिए भीतर दाखिल हुए

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा शनिवार की सुबह अचानक बिलासपुर सेंट्रल जेल पहुंच गए। चीफ जस्टिस के अचानक पहुंचने से जेल और पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति बन गई।
चीफ जस्टिस ने जेल पहुंचते ही निरीक्षण करने की अपनी मंशा जताई। आफिशियल विजिटर्स रजिस्टर पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वे सीधे अपनेसाथ पहुंचे अफसरों के साथ जेल के भीतर दाखिल हो गए। चीफ जस्टिस के अलावा हाईकोर्ट के अन्य अधिकारी भी उनके साथ इस दौरे में मौजूद हैं। बिलासपुर कलेक्टर और एसपी समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उनके पहुंचने की सूचना के साथ ही आनन-फानन में पहुचे। वहीं चीफ जस्टिस के अचानक इस दौरे से जेल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि बिना किसी पूर्व सूचना के वे जेल के दौरे पर पहुंच गए। बहरहाल उन्होंने जेल के भीतर क्या देखा, क्या कुछ खामियां पाईं अथवा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त मिली, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS