China Space News: चीन से पहले इन देशों ने भेजी है स्पेस पर मछली, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

China Space News: चीन से पहले इन देशों ने भेजी है स्पेस पर मछली, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
X
China Space News: अंतरिक्ष को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रहती है। स्पेस मिशन को लेकर चीन जिस तरह से काम कर रहा है, वह अन्य देशों के लिए चुनौती का विषय बनता जा रहा है। चीन दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसने खुद का स्पेस स्टेशन बना लिया है। इस स्टेशन में चीन जिंदा मछली को भेजने वाला है। जानिए इसके पीछे की वजह...

China Space Knowledge: दुनियाभर के देश स्पेस में अलग-अलग तरह की चीजें भेजते रहते हैं। स्पेस में फिश को भेजने को लेकर एक खबर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई देशों ने स्पेस में जिंदा मछली को भेजा है। चीन खुद को पावरफुल बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ता है। इसी क्रम में चीन ने एक और फैसला लिया, जिसमें वह स्पेस में जिंदा मछली भेजने वाला है। यह देश स्पेस के मामले में भी सबसे शक्तिशाली बनना चाहता है, इसलिए वह स्पेस में अलग-अलग तरह के शोध कर रहा है।

चीन ने खुद का स्पेस स्टेशन बनाया हुआ है, जिसका नाम तियांगोंग स्पेस स्टेशन है। इसको बनाने के पीछे की वजह यह है कि जब चीन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोग्राम में शामिल न करना था। चीन के इस स्पेस के नाम का मतलब स्वर्ग का महल है। चीन खुद के बनाए हुए स्पेस में जिंदा मछली भेजने वाला है।

मछली को भेजने के पीछे की वजह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन का स्पेस में मछली को भेजने का कारण एक रिसर्च है। चीन रिसर्च कर यह देखना चाहता है कि स्पेस स्टेशन जैसे बंद सिस्टम के अंदर मछलियों पर किस प्रकार का इफेक्ट पड़ेगा। चीन का यह मानना है कि यह शोध रिपोर्ट यह बताएगी कि इस स्पेस में रहने वाले इंसानों पर वहां के माहौल का क्या प्रभाव है, मुख्यता मानव शरीर के अंदर के हिस्सों में।

Also Read: चीन के नए मिशन के पीछे का क्या है मकसद, एक साल में दूसरी बार खोद डाला गड्ढा

चीन के अलावा इन देशों ने भेजी फिश

आपको बता दें कि चीन ऐसा काम करने वाला कोई पहला देश नहीं है, इससे पहले भी कई देशों ने स्पेस में ना जानें क्या-क्या भेजा है। चाइना से पहले अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में मछली भेजी थी। सन् 2012 में नासा ने स्पेस में जापान मूल की फिश को भेजा था। अमेरिका का मछली भेजने के पीछे कारण यह पता लगाना था कि माइक्रोग्रैविटी का समुद्री जीवों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

साल 1976 में सोवियत यूनियन ने स्पेस में एक जेब्राफिश भेजी थी। इस पर रिसर्च करने के बाद सोवियत के वैज्ञानिकों ने पाया कि स्पेस में रहने वाली मछली के व्यवहार में परिवर्तन आया है। मछली से पहले सोवियत ने स्पेस में एक डॉग को भेजने का प्लान बनाया गया था, लेकिन मिशन के लॉन्च होने से पहले डॉग की अचानक मौत हो गई थी।

Tags

Next Story