सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के इन दो शहरों में भी है President House, जानें इनकी खासियत

दिल्ली (Delhi) में स्थित राष्ट्रपति भवन (President House) के बारे में तो लगभग सभी जानते होंगे। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दिल्ली के अलावा भी देश के दो और शहरों में राष्ट्रपति भवन बना हुआ है। जहां अक्सर राष्ट्रपति का आना-जाना होता है। वैसे तो आपने बहुत बार किताबों में पढ़ा और सुना होगा कि राष्ट्रपति भवन का परिसर काफी लंबा-चौड़ा और आलीशान महल की तरह है। वहीं क्षेत्रफल के हिसाब से भी ये दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है। इसके अलावा देश के राष्ट्रपति के 2 और विशेष आवास शिमला (Shimla) और हैदराबाद (Hyderabad) में हैं। इसे आमतौर पर वो आरामगाह के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए जानते है इन्हीं दो और राष्ट्रपति भवन के बारे में विस्तार से।
एक शिमला में है तो दूसरा हैदराबाद में
आपको बता दें कि ये दोनों ही 'रिट्रीट' सालभर में कभी भी राष्ट्रपति की यात्रा और उनके निवास के लिए तैयार रहते हैं। इनके इर्द-गिर्द हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है। तो वहीं एक बड़ा स्टाफ उनके रखरखाव के लिए हमेशा तैयार रहता है। शिमला स्थित राष्ट्रपति बिल्डिंग द रिट्रीट बिल्डिंग कहा जाता है तो वहीं हैदराबाद वाले आवास को राष्ट्रपति निलायम कहा जाता है। जब प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) राष्ट्रपति थे तो वो कई बार गर्मियों में शिमला वाले राष्ट्रपति के रिट्रीट हाउस में जाकर रहते थे। लेकिन बाकी राष्ट्रपतियों के समय ऐसा कम ही देखा गया है।
शिमला में स्थित राष्ट्रपति की बिल्डिंग चाराब्रा में है। आमतौर पर राष्ट्रपति यहां गर्मियों में ही आते हैं और तब अपने आधिकारिक कामकाज यहीं से निपटाते करते हैं। ये शिमला से 13 किलोमीटर दूर और काफी ऊंचाई पर बना हुआ है। प्राकृतिक सुंदरता कि वजह से भी मशोबरा एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। अगर हम शिमला की इस बिल्डिंग के इतिहास के बारे में बात करें तो इसे शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बनवाया था। फिर इसे कोटी के राजा ने खरीद लिया था। बाद में लार्ड विलियम ने इसे लीज पर ले लिया और तब इस कोठी को लार्टी साहिब की कोठी के तौर पर स्थानीय लोगों के बीच जाना जाता था। इसके बाद इसमें कई अंग्रेज आकर रहे। लेकिन साल 1896 में राजा कोटी ने इस संपत्ति को फिर अपने कब्जे में ले लिया। फिर इसे स्थायी तौर पर सरकार को लीज पर दे दिया गया।
वहीं हैदराबाद का राष्ट्रपति निलयम पहले रेजिडेंसी हाउस के तौर पर भी जाना जाता था। बता दें कि निलयम तेलगू में आवास को कहा जाता है। ये निलयम सिकंदराबाद में बोल्लरम में बना हुआ है। इसको आम पब्लिक के देखने के लिए 01 जनवरी से 10 जनवरी तक खोला जाता है। इस शानदार आवास को साल 1860 में निजाम नाजिर उद दौला ने बनवाया था। लेकिन फिर ये सिकंदराबाद में ब्रिटिश रेजीडेंस बन गया। साल 1948 में जब हैदराबाद का भारत में विलय हुआ तो इसे प्रेसीडेंट रिट्रीट में बदल दिया गया। इसमें आवास में 16 कमरे हैं। साथ ही ये राष्ट्रपति भवन 90 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें कुछ और भी क्वार्टर बने हुए हैं, जिसमें लगभग 150 लोग रुक सकते हैं। राष्ट्रपति का ये भवन सुविधाओं से लैस है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS